रमदान अल मुबारक, 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
"वो मोमिन (मुसलमान) नहीं है, जो खुद पेट भर खाए और उसका पड़ोसी भूखा हो।ह्व
- कंजुल ईमान
✅ नई तहरीक : भिलाई
मुस्लिम खवातीन गैर सरकारी तंजीम (एनजीओ) अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से रोजा इफ्तार का इनएकाद किया गया। सेक्टर-6, जामा मस्जिद के कम्युनिटी हॉल में मुनाकिद इफतार पार्टी में बड़ी तादाद में शामिल लोगों ने इफ्तार किया और दुआए खैर की।

सोसायटी की बानी अंजुम अली ने बताया कि तकरीब में बैतुल माल कमेटी और बीबी फातिमा जोहरा कमेटी से जुड़े लोग और उमरपोटी मदरसे के बच्चों ने भी शिकरत की। इफ्तार पार्टी की कामयाबी में सेक्रेटरी कौसर खान के साथ लीना तज़मीन, तहमीना, सैयद जमशेद अली, आरिफ खान, शमीमुद्दीन और अलीमुद्दीन कुरैशी ने खुसूसी किरदार अदा किया।
0 Comments